नृत्य ही मेरा जीवन है
नृत्य ही मेरा जीवन है
पिछले दिनों अमर उजाला में मेरा एक इंटरव्यू छपा था। यह एक बेहतरीन इंटरव्यू में से एक है, जिसे चित्रकार सीरज सक्सेना ने लिया था। वह एक चित्रकार के अलावा एक लेखक भी हैं। कविता लिखना उनका एक शगल है। जनसत्ता, अमर उजाला, दैनिक भास्कर सहित देश के तमाम पात्र-पत्रिकाओं में वह कला-संस्कृति पर अपनी कलम का जादू बिखेरते रहते है। उनकी चित्र प्रदर्शनी कई शहरों में लगने का अलावा उनकी कूची से सराबोर रंगों के प्रशंसक दूसरे देशों में भी हैं। ...पुनीता
Labels: अमर उजाला, इंटरव्यू, नृत्य, पुनीता शर्मा